श्री महालक्ष्मी मंदिर 11 हजार दीपों से जगमगाया त्रिपुरारि पूर्णिमा के अवसर पर दीपोत्सव का आयोजन

19 Nov 2021 10:55:11
 
MA_1  H x W: 0
 
 
सारसबाग, 18 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
रंग-बिरंगे फूलों की सजावट, रंगोली और कालीन के साथ आकर्षक रंगों के दीयों से सुंदर और शांत वातावरण में सारसबाग परिसर में श्री महालक्ष्मी मंदिर जगमगा उठा. त्रिपुरारि पूर्णिमा के अवसर पर लगभग 11,000 दीपों के साथ तेजोमय हुआ मंदिर देखने के साथ ही देवी का दर्शन करने के लिए पुणे वासी एकत्र हुए थे.
 
श्री बंसीलाल रामनाथ अग्रवाल धार्मिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट, श्री महालक्ष्मी मंदिर सारसबाग की ओर से त्रिपुरारि पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में 11 हजार दीए लगाकर दीपोत्सव आयोजित किया गया. संस्थापक एवम्‌‍ मुख्य ट्रस्टी राजकुमार अग्रवाल, मुख्य ट्रस्टी अमिता अग्रवाल, एड. प्रताप परदेशी, नगरसेवक प्रवीण चोरबेले, हेमंत अर्नालकर, रमेश पटोदिया, भरत अग्रवाल, तृप्ति अग्रवाल, नारायण काबरा आदि इस अवसर पर उपस्थित थे.
 
मुख्य ट्रस्टी अमिता अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर समाज की ओर से हमेशा चिंता बनी रहती है. इसलिए मंदिर में इको फ्रेंडली चीजों का इस्तेमाल कर दीपोत्सव मनाया गया.
Powered By Sangraha 9.0