पद्मविभूषण से सम्मानित पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का काेराेना से निधन

22 May 2021 17:31:48
 

chipko_1  H x W
 
 
पद्म विभूषण से सम्मानित, प्रख्यात पर्यावरणविद व चिपकाे आंदाेलन से अपनी अलग पहचान बनाने वाले सुंदरलाल बहुगुणा का शुक्रवार काे काेराेना समेत विभिन्न व्याधियाें से ग्रस्त हाेने से उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित एम्स में निधन हाे गया.वह 94 वर्ष के थे. बहुगुणा काे आठ मई काे काेराेना से संक्रमित हाेने के बाद एम्स लाया गया था. जहां उन्हाेंने शुक्रवार दाेपहर लगभग 12 बजे अंतिम सांस ली.गुरुवार काे एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने उनकी हालत स्थिर हाेने की जानकारी दी थी.
 
उन्हाेंने बताया था कि, उनका उपचार कर रही चिकित्सकाें की टीम ने इलेक्ट्राेलाइट्स एवं लीवर फंक्शन टेस्ट समेत ब्लड शुगर की जांच की और निगरानी की सलाह दी थी. इस बीच आज सुबह उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया और मध्याह्न में उनका देहावसान हाे गया. राज्यपाल बेबी रानी माैर्य, मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतमसिंह महेश जाेशी, पूर्व राज्यमंत्री धीरेंद्र प्रताप आदि ने उनके निधन पर शाेक व्यक्त किया है.
Powered By Sangraha 9.0