विश्रांतवाड़ी के व्यापारी माेतीलाल सेमलानी का निधन

07 May 2021 20:41:34
 

Motilala_1  H x 
 
विश्रांतवाड़ी के प्रतिष्ठित व्यापारी माेतीलाल वस्तीमल सेमलानी का सामान्य बीमारी से निधन हाे गया. वे 76 वर्ष के थे. वह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा, 3 बेटियाें से भरा-पूरा परिवार छाेड़कर गए हैं. वे बेहद शांत व हंसमुख स्वभाव के व्य्नित के रूप में पहचाने जाते थे. विश्रांतवाड़ी परिसर में समाजाेपयाेगी कार्याें में वह हमेशा आगे रहते थे.
Powered By Sangraha 9.0