संजय आसवले हवेली के नए प्रांत अधिकारी
पुणे विभाग के तहत 16 उपजिलाधिकारियों के तबादले किए गए
पुणे, 18 सितंबर (आ.प्र.)
पुणे विभाग के 16 उपजिलाधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसके अंतर्गत पुणे के निवासी उपजिलाधिकारी (आरडीसी) पद पर हिम्मत खराड़े की नियुक्ति की गई है. निवर्तमान आरडीसी जयश्री कटारे की नियुक्ति अंधेरी स्थित मुद्रांक जिलाधिकारी (स्टैम्प डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर) के पद पर की गई है जबकि संजय आसवले हवेली के प्रांत अधिकारी बनाए गए हैं. आरडीसी पद पर तबादले से पहले हिम्मत खराड़े पुणे के डिप्टी स्टैम्प इंस्पेक्टर जनरल के पद पर थे. वहीं हवेली के प्रांत अधिकारी बनाए गए सातारा में भूमि संपादन अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे. हवेली के पूर्व प्रांत अधिकारी सचिन बारावकर के तबादले से यह पद रिक्त हो गया था.
तबादले किए गए अन्य उपजिलाधिकारी (ब्रैकेट में नया स्थान)
गजानन गुरव, सोलापुर (उप विभागीय अधिकारी, पंढरपुर), भाऊ गलांडे, सोलापुर (भूमि संपादन अधिकारी, पुणे), प्रशांत आवटे, उपविभागीय अधिकारी, जत (सातारा), किरण मुसले-कुलकर्णी, रोजगार गारंटी योजना, (भूमि संपादन, सांगली), शंकरराव जाधव, सांगली (निवासी उपजिलाधिकारी, कोल्हापुर), वसुंधरा बारवे, जिला आपूर्ति अधिकारी, सांगली (उपविभागीय अधिकारी, भूदरगढ़), अप्पासाहेब समिंदर खाद्यान्न वितरण अधिकारी (उपविभागीय अधिकारी, मंगलवेढा), उदयसिंह भोसले, उपविभागीय अधिकारी, मंगलवेढा (भूमि संपादन अधिकारी, उस्मानाबाद), विजया यादव, सांगली ( रोजगार गारंटी, सातारा), मोहिनी चव्हाण, जिला पुनर्वास अधिकारी, सोलापुर (उपजिलाधिकारी राजस्व, सांगली), श्रीरंग तांबे, उपविभागीय अधिकारी, पाटण (जिला पुनर्वास अधिकारी सोलापुर), सुनील गाढे भूमि संपादन अधिकारी, पुणे (उपविभागीय अधिकारी, पाटण), विट्ठल जोशी, सोलापुर (उपविभागीय अधिकारी, भंडारा).