ट्रैफिक समस्या का समाधान होने पर नगरसेविका मंजुषा नागपुरे ने प्रसन्नता जाहिर की
कहा - क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना मेरा फर्ज
पुणे, 6 जनवरी (आ.प्र.)
संतोष हॉल चौक से सनसिटी की ओर जानेवाली सड़क का चौड़ीकरण व डामर रोड बनाने का काम पूरा हो गया है. शिवपुष्प पार्क से विश्व मेडिकल क्षेत्र में होनेवाली ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान हो गया है. स्थानीय नगरसेविका मंजुषा नागपुरे के विकास निधि की राशि से काम पूरा किया गया है. सिंहगढ़ रोड पर संतोष हॉल चौक से सनसिटी की ओर जानेवाला रास्ता संकरा होने से क्षेत्र से आते-जाते समय वाहनचालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
सड़क का चौड़ीकरण कर ट्रैफिक समस्या का समाधान करने के लिए नगरसेविका नागपुरे ने विशेष प्रयास कर रही थीं. मनपा अधिकारियों के साथ बार-बार बैठकों का आयोजन कर सड़क चौड़ीकरण के काम पर जोर दे रही थीं. सड़क चौड़ीकरण के लिए कुछ निजी मालिकों की जगह कब्जे में लेना जरूरी था.
इसके लिए भी नागपुरे ने आगे आते हुए प्रशासन के अधिकारी और जगह के मालिकों की बैठक आयोजित की थी. सड़क चौड़ीकरण के लिए 28 गुंठे जगह देने के लिए जगह के मालिक चरवड़ परिवार ने पहल की. इस पर जगह कब्जे में लेते हुए काम शुरू किया गया था.
सड़क का चौड़ीकरण और डामरीकरण बनाने का काम पूरा हो चुका है. अब यह सड़क ट्रैफिक के लिए खुली रहेगी. वाहनचालकों को राहत मिलेगी. सिंहगढ़ रोड पर ट्रैफिक समस्या का समाधान करने की जिम्मेदारी हमारी है. नगरसेविका नागपुरे ने कहा कि इस सड़क पर ट्रैफिक सुचारू हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्ग का काम भी शुरू हैं.
क्षेत्र की समस्या सुलझाने हेतु मैं हमेशा तैयार हूं.
इस सड़क के चौड़ीकरण का वादा इस क्षेत्र के नागरिकों से किया था. यह काम पूरा होने से दिए गए वादे को पूरा करने पर वह खुश है. इस क्षेत्र की समस्या सुलझाने हेतु मैं हमेशा तैयार हूं.
- मंजुषा नागपुरे,
स्थानीय नगरसेविका