नया भारत सभी चुनौतियों का मुकाबला करने में सक्षम

14 Oct 2022 08:25:23
 
vande
 
 
शिमला, 13 अक्टूबर (वि.प्र., वार्ता)
 
आज का नया भारत सभी चुनौतियों का मुकाबला करने में सक्षम है. यह प्रतिपादन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को करोड़ों रुपयों की तीन परियोजनाओं की सौगात देते हुए कहा. उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. अपने भाषण में उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकारों की वजह से पर्यटन सहित तमाम क्षेत्रों में विकास कार्य ठप रहे जो सुविधाएं पिछली शताब्दी में देश को मिलनी चाहिए थीं वह अब मिल रही हैं. 21 वीं सदी में देश विकास का नया इतिहास बनाएगा. यह विश्‍वास भी उन्होंने जताया. सड़क, रेलवे, मेट्रो तथा विमान सहित हर क्षेत्र में तेजी से काम किये जा रहे. इससे विकास कार्यों में तेजी आ जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा में तीन परियोजनाओं की सौगात दी. उन्हेोंने चंबा में रैली को संबोधित करते हुए पहले 800 करोड़ रुपये की जलविद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अलावा दो विद्युत परियोजनाओं पीएम मोदी ने 48 मेगावाट की चांजू-3 पनबिजली परियोजना और 30.5 मेगावाट की देवथल-चांजू जल विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी. हिमाचल के लिए लगभग तीन हजार करोड़ की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तृतीय चरण का भी शुभारंभ भी किया. प्रधानमंत्री ने कहा, जब देश की आजादी के 100 साल होंगे तो हिमाचल भी अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा होगा. इसलिए आने वाले 25 वर्षों का एक-एक दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
 
 युवाओं के कौशल को निखारना हमारी प्राथमिकता
 
मोदी ने कहा, शिलान्यास भी हम करते हैं, लोकार्पण भी हम करते हैं. यही हमारे काम करने का तरीका है और यहां डबल इंजन की सरकार है. युवाओं के कौशल को निखारना हमारी प्राथमिकता है. हिमाचल के युवाओं ने फौज में नये आयाम बनाए हैं. विकसित हिमाचल के लिए डबल इंजन की सरकार का यही लाभ है. हिमाचल प्रदेश के लोगों ने रिवाज बदलने की ठान ली है. आज दोगुनी रफ्तार से सड़कें बनाई जा रही हैं, तो उसी रफ्तार से ब्रॉडबैंड पहुंचाया जा रहा है. आज एक तरफ हिमाचल में नल से जल पहुंचाने का काम चल रहा है तो सरकार की तमाम सेवाए कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से पहुंचाई जा रही हैं. जब मैं हिमाचल में रहता था तो चारों तरफ निराशा की खाई और अविश्‍वास के पहाड़ दिखते थे.
Powered By Sangraha 9.0