दिवाली किट नहीं मिलने से एनसीपी ने किया प्रदर्शन

चिंचवड़ में शहराध्यक्ष अजीत गव्हाणे के नेतृत्व में राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी

    24-Oct-2022
Total Views |
 
 
ajeet
 
चिंचवड़, 23 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखकर आम लोगों को दिवाली मनाने के लिए दिवाली फराल की सामग्री राशन दुकानों से ‘आनंदी किट` देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. शक्कर, सूजी, चनादाल और पामतेल आदि सामग्री इस योजना से मात्र 100 रुपए में लोगों को दी जा रही है. बड़े जोर-शोर के साथ राज्य सरकार ने इसकी घोषणा की थी. लेकिन अभी तक लोगों को यह किट नहीं मिले हैं. इसके खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर शहराध्यक्ष अजीत गव्हाणे , महिला अध्यक्ष प्रा. कविता आल्हाट, विभागीय अध्यक्ष वैशाली नागवडे, युवक अध्यक्ष इमरान शेख, युवती अध्यक्ष वर्षा जगताप, नगरसेवक सतीश दरेकर, शमीम पठान, माया बारणे, कार्याध्यक्ष कविता खराडे, ज्योति तापकीर, संगीता कोकणे, ज्योति गोफणे, मीरा कदम, संगीता ताम्हाणे, सारिका पवार, सुप्रिया सोलकुरे, ज्योति निंबाळकर, नीलेश डोके, दत्ता जगताप, किरण देशमुख, लाल मोहम्मद चौधरी, विष्णु शेलके, राजेंद्र सालुंखे, माधव पाटिल, अकबर रशीद मुल्ला, हरीभाऊ तिकोणे, सावंत, सचिन निंबालकर आदि उपस्थित थे. शहराध्यक्ष प्रा. कविता आल्हाट ने कहा-राज्य सरकार ने गरीब जनता को सिर्फ झूठा आश्‍वासन दिया है. विभागीय अध्यक्षा वैशाली नागवड़े ने कहा-ऐन दिवाली के समय गरीबों के घरों में अंधेरा है, लेकिन राज्य सरकार को इससे कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है. विपक्षी नेता अजीत पवार ने राज्य में बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग की, लेकिन राज्य सरकार अभी तक अपनी ही धुन में है. आम लोगों की समस्याओं से राज्य सरकार को कोई लेना-देना नहीं है.
 
शहराध्यक्ष अजीत गव्हाणे ने कहा
 
-महाराष्ट्र महंगाई से परेशान हुआ है. राज्य में कई समस्याएं होने के कारण गरीब परिवारों को 100 रुपए की आनंदी किट देने का निर्णय लिया गया है. इस योजना का जोर-शोर से ढिंढोरा पीटा गया लेकिन प्रत्यक्ष रूप में यह किट गरीब परिवारों तक नहीं पहुंची हैं. हम राज्य सरकार का विरोध करते हैं.