पुणे, 2 अक्टूबर (आ.प्र.)
रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक, दक्षिण कमान, पुणे कार्यालय में 14 से 29 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया. 29 सितंबर की दोपहर 3.30 बजे हिन्दी पखवाड़े का समापन कार्यक्रम उत्साह के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम में कार्यालय प्रमुख रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक डॉ. राजीव चव्हाण अस्वस्थता के कारण व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके. उनके सुयोग्य मार्गदर्शन के तहत रक्षा लेखा वरिष्ठ उप नियंत्रक पूजा भट ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
पूजा भट का स्वागत रक्षा लेखा उप नियंत्रक ओंकार मोघे द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया. इसके बाद सभी अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. श्रीमती पूजा भट ने अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ. राजीव चव्हाण के मार्गदशन को श्रेय देते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण व सुझावों के कारण हिन्दी पखवाड़ा उत्साह के साथ मनाया गया.
उन्होंने कहा, हिन्दी के विभिन्न रूपों ने हिन्दी को व्यापकता प्रदान करने और आगे बढ़ाने में अपना विशेष योगदान दिया है. सूचना और प्रौद्योगिकी के दौर में हिन्दी ने भी अपने सर्वसमावेशकता गुण को प्रदर्शित कर आधुनिक युग में हर प्रकार की तकनीक के साथ टिके रहने की अपनी विशेष क्षमता का परिचय दिया है.
इस अवसर पर हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए. इसके बाद विजेता कवियों की रचनाओं का उपस्थितों ने आनंद उठाया. कार्यक्रम के अंत में ओंकार मोघे ने आभार प्रकट किया. कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक (राजभाषा) डॉ. अनिल कुडिया द्वारा किया गया. हिन्दी में अधिकाधिक कार्य करने के संकल्प के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया.