हिंदी-मराठी संगम काव्य संध्या का आयोजन संपन्न

डॉ. कुसुम सिंह ‘अविचल`, भूदत्त शर्मा, कैलाश सराफ ने मंत्र मुग्ध किया

    30-Oct-2022
Total Views |
 
kavi sammelan
 
चिंचवड़, 29 अक्टूबर (आ.प्र.)
 
पिछले दिनों स्वामी समर्थ सेवा प्रतिष्ठान, विरंगुला केंद्र, चिंचवड़, पुणे द्वारा आयोजित हिंदी-मराठी संगम काव्य संध्या का शानदार आयोजन किया गया. जिसमें देशभर तथा स्थानीय रचनाकार सम्मिलित हुए. सरस्वती पूजन के बाद सुप्रसिद्ध कवि शरदेन्दु शुक्ल ‘शरद` द्वारा मुख्य अतिथि, नारायण रावजी बहिरवाड़े, पूर्व नगरसेवक, पिंपरी चिंचवड़ मनपा पुणे, कार्यक्रम के अध्यक्ष हरि नारायण शेलके तथा विशिष्ट अतिथियों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया.
जेष्ठ नागरिक डीडी मेडी ने सुंदर सरस्वती वंदना तथा काव्य पाठ किया. हास्य व्यंग्य के धुरंधर कवि किरण जोशी (अमरावती) ने अपनी कविताओं से लोगों को ठहाके लगाने को मजबूर कर दिया. कानपुर की डॉ. कुसुम सिंह ‘अविचल` ने वीर रस में काव्यपाठ कर राष्ट्रीय भक्ति का वातावरण बना दिया. भूदत्त शर्मा (हरिद्वार उत्तराखंड) ने गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने प्रभावशाली मुक्तक एवं कविता सुनाकर खूब तालियां बटोरीं. अन्य कवियों में वरिष्ठ नागरिक कैलाश सराफ जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ. उन्होंने अच्छी कविता सुनाकर सबका दिल जीत लिया.
इनके अलावा सीडी धस, जितेंद्र सिंह राय, श्‍यामवीर सिंह सोलंकी, सुनील बोरसे, श्री राम घडे, कंचन नेवे, फूलमती जगताप, क्षमा काले ने भी कविता पाठ किया. हरि नारायण शेलके ने आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन जेपी बंशकार तथा एके जादव ने किया.