मुंबई, 6 अक्टूबर (आ.प्र.)
अग्रबंधू सेवा समिति मुंबई द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के 5147वें जन्मोत्सव पर विभिन्न सांस्कॄतिक कार्यक्रम के भव्य मंचन का आयोजन किया गया. अग्रबंधु महिला समिति के सानिध्य में रंगमंच की कलाकार रचना पांडे व साथियों द्वारा महाराजा अग्रसेनजी की जीवनी पर आधारित भव्य मंचन साथ ही महात्मा गांधी जयंती पर आधारित मंचन तथा विविध सांस्कॄतिक कार्यक्रम हुए. संस्था के अध्यक्ष अमरीशचंद्र अग्रवाल, ट्रस्टी व महोत्सव संयोजक लक्ष्मीनारायण अग्रवाल के संयोजन में संपन्न हुआ. जिसमें उदेश अग्रवाल, महिलाध्यक्षा शोभा बॄजमोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गोपालदास गोयल तथा ट्रस्टी कानबिहारी अग्रवाल का सक्रिय सहयोग रहा. संस्था द्वारा समाज में विभिन्न पदों पर कार्य करने वाले 75 वर्ष से अधिक उम्र वाले समाजसेवियों गोपालदास गोयल, वेिशनाथ भरतिया, डालचंद गुप्ता, देवेन्द्र अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, टुकीराम अग्रवाल, गोकुलचंद अग्रवाल, सतीश गर्ग, रामनिवास मित्तल, राधारमण अग्रवाल, बॄजमोहन गोयल, पूरनचंद अग्रवाल, चन्द्रकांत गोयल (वॄजवासी) को अग्रवाल रत्न से सम्मानित किया गया. आयोजन में पूर्व राज्यमंत्री विद्या ठाकुर, एड्. अशोक सरावगी, सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषक डॉ. श्याम अग्रवाल, ज्योतिषाचार्य और वास्तुशास्त्री आफाक खान, जयकांत शुक्ला, अग्रोहा विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सचिन अग