स्वारगेट, 11 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) यात्रियों के लिए पीएमपीएमएल प्रशासन द्वारा बीआरटी रूट से चलाई जाने वाली बसों की संख्या में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है. ग्रामीण क्षेत्र की बंद की गई 100 बसें अब बीआरटी रूट्स पर चलाई जाएंगी. जिससे पूरे दिन में बीआरटी रूट पर बसों के एक हजार राउंड बढ़ जाएंगे. इससे करीब एक लाख यात्रियों की यातायात होगी. बीआरटी से यात्रियों का सफर तेज हो जाएगी. जनवरी 2023 से बसों की संख्या और राउंड में वृद्धि होगी. यात्रियों की यात्रा तेज होने शहर के भीड़ वाले रूट्स पर बीआरटी शुरू की गई है. अब शहर के 7 रूट्स पर बीआरटी है. कुछ रूट्स पर बीआरटी अच्छी स्थिति में है. वहीं कुछ रूट्स पर बीआरटी की दुर्दशा हो गई है. इसके बावजूद बीआरटी द्वारा चलाई जाने वाली बससेवा को यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिलता है. पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ की बीआरटी से हर रोज 674 बसें चलती है. इससे रोज करीब सवा चार लाख यात्रियों की यातायात होती है. इसमें अब 100 बसें और जुड़ जाएंगी. जिससे बसों के राउंड भी बढ़ जाएंगे. जिससे यात्रियों की संख्या बढ़ने में मदद होगी. शहर में फिलहाल बीआरटी के 7 रूट्स चलाए जाते हैं. जिनमें नासिक फाटा से वाकड़, निगड़ी से दापोड़ी, सांगवी फाटा से किवले, संगमवाड़ी से विश्रांतवाड़ी, येरवड़ा से वाघोली, कालेवाड़ी फाटा से चिखली, स्वारगेट से कात्रज इन रूट्स का समावेश है. शहर और बीआरटी रूट में और 100 बसें चलाई जाएंगी. जिनमें कात्रज से स्वारगेट, निगड़ी से दापोड़ी, येरवड़ा से वाघोली व सांगवी फाटा से किवले इन चार रूट्स में यह अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी.
बीआरटी का लेखा-जोखापीएमपी बसों की संख्या - 674
कुल दूरी - 64 किमी
कुल बस स्टॉप - 117
कुल रूट्स - 118 दिन भर में होने वाले राउंड - 8215
रोज के यात्रियों की संख्या - 4 लाख 26 हजार
बसों की यात्रा - 1 लाख 57 हजार 661 किमी प्रतिदिन
इन्कम - 70 लाख रुपए