पुणे, 13 नवंबर (आ.प्र.)
भारतरत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की 134 वीं जयंती शुक्रवार (11 नवंबर) को उत्साहपूर्वक मनाई गई. कार्यक्रम के प्रारंभ में मौलाना आजाद की तस्वीर को माल्यार्पण किया गया. इसके बाद विधायक चेतन तुपे द्वारा मौलाना आजाद की जीवनी के बारे में जानकारी देने वाले फलक का अनावरण किया गया. इस अवसर पर सना शेख ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. इसके साथ ही नागपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलगुरू एस.एन.पठान ने कहा, मौलाना आजाद अपनी शिक्षा के लिए किसी स्कूल या कॉलेज में नहीं गए. उन्होंने मदरसे से ही शिक्षा प्राप्त की तथा हमेशा हिंदू -मुस्लिम एकता के लिए कार्य किया. इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्षा वैष्णवी किराड, हसीना इनामदार, मनीषा लड़कत ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
यहां शिशॉन अधिकारी, पोपट काले और जुबेर राशिद भी उपस्थित थे. इस अवसर पर ‘भारतरत्न मौलाना आजाद आदर्श विधायक पुरस्कार' चेतन तुपे को दिया गया. इसी प्रकार नगरसेवक पृथ्वीराज सुतार, मनीषा लड़कत को सम्मानित किया गया. पत्रकार रूपाली अवचारे, अली शेख, मुनाफ और शफी महाज, मझर शेख को ‘मौलाना आजाद आदर्श पत्रकार पुरस्कार' प्रदान किया गया. ‘मौलाना आजाद आदर्श समाजसेवक पुरस्कार' संजय मोरे, श्रवणसिंह राजपूत, दत्ता पोल, आरिफ सुभान शेख, फादर माल्कम सिक्वेरा और जेम्स लुक को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में पुणे शहर में मुस्लिम जज बनीं शाहनवाज अमानखान पठान को भी पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम के आयोजन में मौलाना आजाद सोशल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक अमानत जाफर शेख, सेक्रेटरी रफीक तांबोली, मुबारक जमादार, शार्दूल, अली शेख, राजू खान, सलमान शेख, आदम सैयद, आमिर शेख और इमरान शेख आदि ने कड़ी मेहनत की. कार्यक्रम का संचालन इकबाल अंसारी ने किया. समारोह का समापन राष्ट्रगीत से किया गया.