आफताब का वाटर बिल 300, जबकि 20 हजार लीटर पानी फ्री; कहां खर्च किया ? दिल्ली पुलिस बुधवार काे आफताब काे लेकर महराैली के जंगल गई थी. आफताब ने बताया है कि मर्डर के बाद उसने श्रद्धा के बाॅड़ी पार्ट्स यहीं फेंके थे. दिल्ली में 27 साल की श्रद्धा के मर्डर के आराेपी आफताब अमीन पूनावाला काे गुरुवार काे साकेत काेर्ट में पेश किया जाएगा.दिल्ली पुलिस कस्टडी बढ़ाने की मांग करेगी. पुलिस सूत्राें ने बताया कि दिल्ली पुलिस नए सुराग वाटर बिल पर आफताब से पूछताछ करना चाहती है. आफताब के महराैली फ्लैट का 300 रुपए का वाटर बिल आया है, जबकि पड़ाेसियाें का बिल जीराे है. वजह यह कि दिल्ली में 20 हजार लीटर पानी मुफ्त दिया जाता है.
पुलिस जानना चाहती है कि आखिर आफताब ने इतना पानी कहां खर्च कर डाला. उधर, श्रद्धा के बाॅडी पार्ट्स, मर्डर वेपन और माेबाइल की तलाश में लगातार तीसरे दिन महराैली के जंगलाें में छानबीन की गई. अब तक यहां से 13 बाॅडी पार्ट्स मिले हैं, जिन्हें फाेरेंसिक जांच और ऊछ जांच के लिए भेजा गया है. 28 साल के आफताब ने 18 मई काे श्रद्धा का मर्डर किया था और उसके 35 टुकड़े कर जंगल में फेंक दिए थे. आफताब के फ्लैट से मिले ब्लड के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है. अगर यह खून इंसान का हाेता है, ताे पुलिस DNA मैचिंग के लिए श्रद्धा के पिता काे दिल्ली बुला सकती है. क्राइम सीन रीक्रिएशन के लिए पुलिस साेमवार रात आफताब काे उसके फ्लैट पर ले गई थी. इसी दाैरान उसके किचन में खून के यह निशान मिले.