पिंपरी में बनाया जा रहा EPFO का नया कार्यालय

केंद्रीय राज्य मंत्री भूपेंद्र यादव ने अधिकारियों की उपस्थिति में ऑनलाइन रखी आधारशिला

    02-Nov-2022
Total Views |
 
EPFO
 
 
पिंपरी, 1 नवंबर (आ.प्र.)
 
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पुणे क्षेत्रीय कार्यालय के पिंपरी स्थित कार्यालय के कार्य की आधारशिला केंद्रीय राज्य मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार (1 नवंबर) को ऑनलाइन रखी. कार्यक्रम के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय की आईएस अधिकारी आरती आहूजा, केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त नीलम शमी राव, ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड के सदस्य प्रभाकर बाणासुरे, विधायक महेश लांडगे, अमित वशिष्ठ, रवींद्र कुमार, मिलिंद पल्हाडे, दिनेश शेलार, मनोज माने, आदित्य तलवारे आदि उपस्थित थे. भूपेंद्र यादव ने कहा ईपीएफओ कार्यालय की बेहद शानदार बिल्डिंग का निर्माण यहां होगा. इसका लाभ सभी पीएफधारकों को होगा. विधायक महेश लांडगे ने कहा कि इस कार्यालय से सभी कर्मचारियों को बड़ा लाभ होने वाला है
 3.5 एकड़ जमीन पर बनेगी बिल्डिंग
 केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय के हिंदुस्तान एंटिबायोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की ओर से 3.5 एकड़ जमीन पुणे क्षेत्रीय कार्यालय की बिल्डिंग और निवासी क्वार्ट्‌‍र्स बनाने के लिए ली गई है. केंद्रीय सार्वजनिक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने प्रस्तावित बिल्डिंग का डिजाइन बनाया है. इस बिल्डिंग में सात मंजिलें और रेसीडेंशियल क्वार्टर्स होंगे. इसका कुल बिल्टअप एरिया 31.770.43 स्वेयर मीटर होगा.1 अप्रैल 2017 को पुणे क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की गई थी. महाराष्ट्र के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर (मुंबई छोड़कर) पुणे क्षेत्रीय कार्यालय का प्रशासनिक नियंत्रण है. पुणे क्षेत्रीय कार्यालय 21.780 कंपनियों और विभागों के 32 लाख 61 हजार 911 ईपीएफओ सदस्यों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ देता है. इसके साथ ही 1 लाख 41 हजार 172 पेंशनर्स को पेंशन देता है.