अध्यापक शिक्षा की गुणवत्ता को उन्नत बनाए

25 Nov 2022 11:35:47
 
aki
 
 
पुणे, 24 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
शिक्षा की गुणवत्ता को उन्नत बनाने में अध्यापकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. नई शिक्षा नीति के अनुसार छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए तैयार करना जशरी है. सभी अध्यापकों को इसी तरह मेहनत लगन से कर छात्रों की उन्नति के लिए प्रयास करना चाहिए. छात्रों के चारित्रिक और नैतिक विकास की ओर ध्यान देना भी जशरी है. यह विचार एकेआई (अंजुमन खैरूल इस्लाम) ट्रस्ट मुंबई के महासचिव हानी फरीद ने व्यक्त किया. राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) कमेटी की ओर से पूना कॉलेज को ‘ए-प्लस' रैंक प्राप्त हुआ. पूना कॉलेज अंजुमन खैरूल इस्लाम ट्रस्ट मुंबई द्वारा संचालित महाविद्यालय है.
ए प्लस ग्रेड मिलने पर अंजुमन खैरुल इस्लाम संस्था के महासचिव हानी फरीद तथा पूना कॉलेज कमेटी के चेयरमैन डॉ. हनीफ लकड़ावाला के हाथों प्राचार्य प्रोफेसर आफताब अनवर शेख, आईक्यू एसी वाइस चेयरमैन डॉ. इकबाल शेख, उपप्राचार्य मोईनुद्दीन खान, आईक्यूएसी समिति के सदस्यों, सभी विभाग प्रमुख तथा अध्यापकों, कर्मचारियों का सम्मान किया गया.
डॉ. इकबाल शेख ने प्रस्तावना में आय क्यू ए सी द्वारा किए कार्यों का परिचय करवाया. प्राचार्य डॉ. आफताब अनवर शेख ने कहा कि, संस्था संचालकों के सहकार्य एवं मार्गदर्शन के कारण ही ए प्लस ग्रेड संभव हुआ है. इस अवसर पर एके आय महाबलेेशर स्कूल की मुख्याध्यापिका शबाना, आसिफ, फोरसाइट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम. डी. लॉरेंस, एकेआय ट्रस्ट, मुंबई के ऑफिस कर्मी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रा. मुशर्रफ हुसैन ने किया.
Powered By Sangraha 9.0