रिषभ और दिशा परिणय सूत्र में बंधे

30 Nov 2022 09:31:19
 
RISHABH
 
 
 
चि. रिषभ-चि.सौ.कां. दिशा
  
बावधान, 29 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
यहां पुणे शहर कैम्प की सुप्रसिद्ध फर्म शरद स्टोर्स व शरद रियलिटी के संचालक श्री. शरद लोढ़ा व श्रीमती मधुबाला की सुपुत्री चि.सौ.कां. दिशा तथा चिंचवड़ स्थित सुप्रसिद्ध फर्म महावीर कार्पोरेशन के संचालक श्री. राजेश सोलंकी व श्रीमती गुणवंती के सुपुत्र चि. रिषभ का शुभविवाह तथा स्वागत-समारोह बावधान स्थित ऑक्सफोर्ड गोल्फ रिसॉर्ट के (हेलीपैड) लॉन्स में मंगलवार 29 नवंबर की शाम आयोजित शानदार समारोह में धूमधाम से संपन्न हुआ. नवदम्पति को शुभाशीर्वाद देने पुणे-पिंपरी-चिंचवड़ से उद्योग, व्यापार, बिल्डर्स, सरकारी अधिकारी व राजनैतिक क्षेत्र की सैकड़ों प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित थीं.
Powered By Sangraha 9.0