पुणे, 29 नवंबर (आ.प्र.)
एनसीपी की फायर ब्रांड नेता रूपाली पाटिल ठोंबरे की प्रदेश महिला प्रवक्ता पद पर नियुक्ति की गई है. यह नियुक्ति का पत्र महिला प्रदेशाध्यक्षा विद्या चव्हाण ने भेजा है. विद्या चव्हाण द्वारा भेजे गए पत्र में कहा है कि, महिलाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर जनता में समय-समय पर पार्टी की भूमिका रखना जरूरी होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, महिला राष्ट्रीय अध्यक्षा फौजिया खान, प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल, राज्य के विपक्षी नेता अजीत पवार व नेता सांसद सुप्रिया सुले की मंशानुसार पार्टी संगठन मजबूत करने प्रयासरत रहने को कहा गया है.