सर जेजे अस्पताल में मिली 130 साल पुरानी सुरंग

    04-Nov-2022
Total Views |
 
 
 Sir JJ Hospital
 
मुंबई, 4 नवंबर (वि.प्र.) - मुंबई के जे जे अस्पताल में 130 साल पुरानी एक सुरंग मिली है. इस सुरंग के बारे में कई ऐसे कर्मचारी हैं. जिन्होंने अपने पूर्वजों से सुना जरूर था लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि सुरंग कहां पर है.
 
अस्पताल प्रशासन को पानी लीकेज की शिकायत मिली थी. जिसका इंस्पेक्शन करने गए डॉ अरूण राठौड़ के संज्ञान में आया कि पत्थर की दीवार के उस पार कुछ संदिग्ध मामला है. उन्होंने अन्य कर्मचारियों की मदद से जब दीवार को थोड़ा खुदवाया तो एक बड़ी सुरंग दिखाई दी. किसी को भी इस बात कि जानकारी नहीं है कि सुरंग का दूसरा छोर कहां जाता है.
 
अस्पताल की डीन डॉ पल्लवी सापले का कहना है कि सुरंग का पता लगाने के लिए भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग की मदद ली जाएगी. यह इमारत 130 साल पुरानी हैरिटेज इमारत है. बताया जा रहा है ब्रिटिश लोगों ने इमारत को बनाया है. इस सुंरग को महिला प्रसूति वार्ड से बनाया गया था ताकि आपातकालीन स्थिति में महिला और बच्चों को सुरक्षित इमारत से बाहर निकाला जा सके.