अभिषेक बच्चन ने श्री दगडूसेठ हलवाई गणपति के दर्शन किए

    09-Nov-2022
Total Views |
 
ABHISHEK
 
 
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने मंगलवार की सुबह दगडूसेठ गणपति के दर्शन किए. इस दौरान श्रीदगडूसेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट द्वारा श्री की प्रतिमा भेंट कर अभिषेक बच्चन को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी, राजाभाऊ घोडके, मंगेश सूर्यवंशी, सिद्धार्थ गोडसे आदि गणमान्य उपस्थित थे.