पुणे, 9 दिसंबर (आ.प्र.)
साईश्री हॉस्पिटल द्वारा ज्वाइंट पेन, स्पाइन पेन, बोन मिनरल डेंसिटी के लिए निःशुल्क चेकअप शिविर 11 दिसंबर को आयोजित किया गया है. इसमें फिजियोथैरेपी, एक्सरे पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा. यह कैम्प सुबह 10 बजे से 1 बजे तक साईश्री हॉस्पिटल, प्लॉट नंबर 26, डीएवी पब्लिक स्कूल के नजदीक, डीपी रोड औंध, पुणे में आयोजित किया जाएगा. शिविर का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक है. रजिस्ट्रेशन के लिए 020-67448600, 020-25888600, मोबाइल नंबर- 7391083421, 7062157062 पर संपर्क करें अधिक जानकारी के लिए info@saishreehospital.org. www.saishreehospital.org पर विजिट किया जा सकता है.