अमेरिका की अंडर-19 महिला टीम की सभी खिलाड़ी भारतीय, काेच भी भारतीय मूल के ओलिंपिक में सबसे ज्यादा गाेल्ड हासिल करने वाला, बास्केटबाॅल और बेसबाॅल का बेताज बादशाह अमेरिका, अब क्रिकेट की दुनिया में भी अपनी माैजूदगी दर्ज कर रहा है. इसका पूरा दाराेमदार यहां रहने वाले भारतीयाें पर है. अमेरिका की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की सभी 15 खिलाड़ी भारतीय हैं. इनमें से ज्यादातर ने अपने परिवार से क्रिकेट सीखा और फिर स्थानीय क्लब में प्रशिक्षण लिया.14 से 29 जनवरी 2023 में पहली बार खउउ अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप आयाेजित हाे रहा है. दक्षिण अफ्रीका में हाेने वाले इस टूर्नामेंट में अमेरिका की क्रिकेट टीम भी हिस्सा लेगी.
गीतिका काेडाली कप्तान और अनिका काेलन इस टीम की उपकप्तान हैं.विकेट कीपर पूजा गणेश के अलावा अदिति चुड़ास्मा, भूमिका बद्रीराजू, दिशा ढींगरा, इशानी वाघेला समेत 15 खिलाड़ियाें के अलावा 5 रिजर्व खिलाड़ियाें की भी घाेषणा की गई है. ये पांचाें भी भारतीय ही हैं.टीम के काेच वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाॅल भी भारतीय मूल के ही हैं. टीम एनालिस्ट राेहन गाेसला और टीम का सलेक्शन पैनल भी भारतीय ही हैं. इसके अध्यक्ष रितेश काडू हैं.
ज्याेत्सना पटेल और दीपाली राेकादे पैनल सदस्य हैं. महिला क्रिकेट के किसी भी फाॅर्मेट में अमेरिका का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच हाेगा. इससे पहले 2010 में पुरुषाें की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 टूर्नामेंट खेला था. टीम के काेच चंद्रपाॅल कहते हैं हम अमेरिका में माैजूद सबसे बेहतरीन खिलाड़ियाें के साथ पहली बार आयाेजित हाेने वाले वर्ल्ड कप में उतर रहे हैं. हमारी टीम ने एक साल में खूब मेहनत की है.हम वर्ल्डकप की सबसे नई टीम हैं, लेकिन हमारी काेशिश बेहतर प्रदर्शन करने की है. खउउ अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें 4 ग्रुपाें में हिस्सा ले रही हैं. अमेरिका ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ है. अमेरि