INS माेरमुगाओ भारतीय नाैसेना में शामिल

    19-Dec-2022
Total Views |
 
 
 

INS
राजनाथ सिंह ने कहा - इसका 75% हिस्सा स्वदेशी, दुश्मनाें काे देगा मुंहताेड़ जवाब माेरमुगाओ-P15B रविवार काे भारतीय नाैसेना में शामिल हाे गया.रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मुंबई के नेवल डाॅकयाॅर्ड पर इसे कमीशन किया. यह एक स्टील्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्राॅयर है, जिसका 75% हिस्सा देश में ही बनाया गया है.भारतीय नाैसेना के अनुसार यह पी15 ब्रावाे क्लास का दूसरा जहाज है.
 
P-15B में चार जहाज विशाखापत्तनम, माेरमुगाओ, सूरत और इंफाल शामिल हैं. इम्फाल और सुराल जल्द ही नाैसेना में शामिल हाे जाएंगे.इस वाॅरशिप का नाम पाेर्ट सिटी गाेवा पर रखा गया है.माेरमुगाओ ने पिछले साल 19 दिसंबर काे पहली समुद्री यात्रा की थी, जब गाेवा ने पुर्तगाली शासन से 60 साल की मुक्ति का जश्न मनाया था. इसकी कमीशनिंग भी 18 दिसंबर काे गाेवा मुक्ति दिवस की पूर्व संध्या पर हुई. जहाज क लंबाई 163 मीटर और चाैड़ाई 17 मीटर है और इसमें 7,400 टन का डिस्प्लेसमेंट है.