महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें : सुनेत्रा पवार

21 Dec 2022 08:48:53
 
SUNETRA
 
पिंपरी, 20 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने के दौरान महिलाएं व्यक्तिगत स्वास्थ्य की समस्याओं पर ध्यान नहीं देती, उनको अपने स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखना चाहिए, यह राय बारामती हाइटेक टेक्सटाइल पार्क और एन्वायरन्मेंट फोरम ऑफ इंडिया की अध्यक्ष सुनेत्रा पवार ने व्यक्त की. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के 83 वें जन्मदिवस के अवसर पर पिंपरी स्थित ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले स्मारक भवन में महिलाओं के विशेष कैंसर जांच शिविर का उद्घाटन सुनेत्रा पवार के हाथों हुआ, इस मौके पर वह बोल रही थीं. सुनेत्रा पवार ने बताया कि, कैंसर जांच बाहर कराने के लिए महिलाओं को ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं. लेकिन शहर कार्यकारिणी ने इस शिविर के माध्यम से यह जांच मुफ्त उपलब्ध कराई है.
इस तरह के शिविर शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कर अधिक से अधिक महिलाओं को इसका लाभ दिलाना चाहिए. इस उपक्रम के लिए एनसीपी की महिला शहराध्यक्ष कविता आल्हाट व महिला कार्यकारिणी की सुनेत्रा पवार ने सराहना की. इस मौके पर शहराध्यक्ष अजीत गव्हाणे, पूर्व अध्यक्ष संजोग वाघमारे, विभागीय अध्यक्ष वैशाली नागवडे, निरीक्षक शीतल हगवने, पूर्व महापौर मोहिनी लांडे, पूर्व नगरसेवक नाना काटे, श्याम लांडे, राहुल भोसले, युवक अध्यक्ष इमरान शेख, युवती अध्यक्ष वर्षा जगताप, पूर्व नगरसेविका स्वाति काटे, उषा काले, विश्रांति पाडाले, सुरेखा लांडगे, अमीना पानसरे, कविता खराड़े, पूनम वाघ,ज्योति तापकीर, उज्ज्वला ढोरे, संगीता कोकणे, ज्योति गोफणे आदि महिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थीं. इस शिविर को महिलाओं का अच्छा रिस्पांस मिला.
Powered By Sangraha 9.0