यह तस्वीर कैली, काेलंबिया में ली गई थी. इस फाेटाे में बाइक सवार मैक्स अपने पालतू कुत्ते के साथ सफर कर रहा है. बाइक पर बैठने से पहले कुत्ते काे हेलमेट, चश्मा और माेटरसाइकिल जैकेट पहनने की विशेषता है.मैक्स अलग-अलग शहराें में आवारा और आवारा कुत्ताें काे खाना खिलाने के मिशन पर जाता है.