स्वारगेट, 29 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुणेवासियों के लिए नए वर्ष में एक अच्छी खबर आ सकती है. शहर के सार्वजनिक यातायात व्यवस्था की लाइफ लाइन पीएमपीएमएल के काफिले में अच्छे बदलाव नए वर्ष में दिखाई दे सकते हैं. जल्द शहर की सड़कों पर डबल डेकर बस दौड़ने की संभावना जताई जा रही है. पीएमपी के काफिले में अगले वर्ष डबल डेकर शामिल हो सकती है. जिससे पुणेवासियों को जल्द डबल डेकर में यात्रा करने का मौका मिल सकता है. पीएमपी की हाल ही में एक बैठक हुई. इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पीएमपी के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक ओमप्रकाश बकोरिया ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, पुणे में डबल डेकर बस शुरू करने संबंध में प्राथमिक चर्चा हो गई है.
मुंबई में डबल डेकर बसें अधिक संख्या में दिखाई देती हैं. इसका प्रमुख कारण यह है कि, वहां की बुनियादी सुविधाएं पुणे की बुनियादी सुविधाओं से अलग हैं. मुंबई के बेस्ट के साथ इस बारे में चर्चा की जाएगी. डबल डेकर बसें पुणे शहर के साथ पिंपरी-चिंचवड़ शहर में कितनी सफल रहेंगी. इस बारे में एक रिपोर्ट बनाई जाएगी. उसके बाद बसों की खरीदी के बारे में ठोस निर्णय लिया जाएगा.
पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में आवश्यक बस संख्या से कम बसें उपलब्ध हैं. बसों में भीड़ होने की शिकायतें बार-बार की जाती हैं. पुणेवासियों को हमेशा ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है. इसलिए पुणेवासियों द्वारा डबल डेकर बसों की मांग की जा रही है. इससे पहले पूर्व पीएमटी में डबल डेकर बसें उपलब्ध थी. मनपा से निगड़ी रूट पर बस चलाई जाती थी. पुणेवासियों की मांग तथा एक साथ अधिक यात्री लेकर जाने की सुविधा वाली डबल डेकर बसें सेवा में लेने का विचार पीएमपी प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. इस बारे में जल्द फैसला होने पर नए वर्ष में डबल डेकर बस से यात्रा करने का मौका पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ के नागरिकों को मिलेगा.