अर्बन स्ट्रीट के नाम पर जनता के पैसों की बर्बादी

07 Dec 2022 08:26:46
 
AJJET
 
 
भोसरी, 6 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने और सौंदर्यीकरण के नाम पर भोसरी के राजमाता जिजाऊ ब्रिज के नीचे 2019 से अर्बन स्ट्रीट का काम शुरू किया गया. इस काम पर करीब 34 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन अभी तक कोई खास काम नहीं दिखाई दे रहा है. खराब काम करने के कारण यहां पर फिर से काम किया जा रहा है. यह सिर्फ जनता के पैसों की बर्बादी है, ऐसा आरोप राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहराध्यक्ष अजीत गव्हाणे ने मंगलवार को (6 दिसंबर) को लगाया. भोसरी में राजमाता जिजाऊ ब्रिज के दोनों ओर धावडेबस्ती, अंकुशराव लांडगे नाट्यगृह तक और श्मशानभूमि के रोड पर अर्बन स्ट्रीट का काम शुरू है. मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहराध्यक्ष अजीत गव्हाणे ने काम का निरीक्षण किया.
गव्हाणे ने बताया कि, भाजपा के सत्ता कार्यकाल में अर्बन स्ट्रीट डिजाइन के अनुसार फुटपाथ बनाने का काम शुरू हुआ. 2019 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद सबसे पहले भोसरी में अर्बन स्ट्रीट के नाम पर फुटपाथ चौड़े किए गए. राजमाता जिजाऊ ब्रिज के नीचे धावडेबस्ती से अंकुशराव लांडगे सभागृह-श्मशानभूमि रोड और मंकीकर हॉस्पिटल तक अर्बन स्ट्रीट का काम शुरू किया गया. पिछले 4 वर्षों में मनपा ने इस काम पर 34 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. लेकिन अभी तक कोई खास काम नहीं दिख रहा है. ब्रिज के नीचे चांदनी चौक में गार्डन और लैंडस्केपिंग करना प्रस्तावित था.
इसके लिए सीटिंग अरेंजमेंट भी किया गया, ब्लॉक लगाए गए. लेकिन अब यह सब उखाड फेंका गया है. काम शुरू होने से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस ने इस काम का जोरदार विरोध किया था. लेकिन नगरसेवकों की बात सुने बिना यह काम शुरू रखा गया. इस काम पर जनता के पैसों को बर्बाद किया गया है.
 
 शाम के समय ट्रैफिक जाम होने से हर रोज दुर्घटनाएं हो रहीं
 
 
AJJET
 
 
भोसरी में शाम के समय ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गई है. हर रोज दुर्घटनाएं घट रही हैं. नागरिक, वाहनचालक और ट्रैफिक पुलिस सभी इस फुटपाथ के कारण परेशान हो गए हैं. कुछ लोगों की जिद के लिए यह काम किए जा रहे हैं. लेकिन यह काम करदाताओं के पैसों की बर्बादी कर किए जा रहे हैं. 34 करोड़ का खर्च कहाँ किया गया, इसकी जांच होनी चाहिए. मनपा आयुक्त को इस बारे में तुरंत उपाय करना जरूरी है.
-अजीत गव्हाणे, शहराध्यक्ष, पिंपरी-चिंचवड़ राष्ट्रवादी कांग्रेस
Powered By Sangraha 9.0