वॉडर् नंबर 28 व 40 से एससी का आरक्षण हटाकर 42 व 47 में जोड़ा

21 May 2022 11:21:23
 
PUNE MANPA
 
 
 
पुणे, 20 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मनपा के आगामी चुनाव के लिए अंतिम वॉर्ड रचना हाल ही में जारी हुई है, इसमें अनुसूचित जाति व जनजाति का आरक्षण भी जारी हुआ है. वॉर्ड रचना को फाइनल करने के दौरान जनसंख्या में बदलाव के कारण वॉर्ड नंबर 28 और 40 से अनुसूचित जाति का आरक्षण हटाकर वॉर्ड नंबर 42 व 47 में जोड़ा गया है. अनुसूचित जाति के लिए 58 वॉर्डों में से 23 सीटें अनुसूचित जाति व 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. कुल जनसंख्या व अनुसूचित जाति की जनसंख्या के प्रतिशत में बढ़ोतरी होने के कारण आरक्षण में बदलाव हुआ है. प्रारूप रचना के वॉर्ड नंबर 28 में महात्मा फुले स्मारक-टिंबर मार्केट की जनसंख्या 67 हजार 292 थी. इसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या 10 हजार 262 थी.
अंतिम वॉर्ड रचना में इस वॉर्ड में बदलाव किया गया है. इस वॉर्ड का नाम महात्मा फुले स्मारक-भवानीपेठ रखा गया है. कुछ हिस्सा इससे हटाया गया है. इसके बाद इस वॉर्ड की जनसंख्या 57 हजार 463 हुई है. इसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या 7 हजार 137 तक कम हुई है. वॉर्ड नंबर 40 गंगाधाम-सैलिसबरी पार्क में प्रारूप वॉर्ड रचना में 59 हजार 882 जनसंख्या थी. इसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या 8 हजार 46 थी. अंतिम वॉर्ड रचना में इस वॉर्ड का नाम बिबवेवाड़ी-गंगाधाम रखा गया है. इस वॉर्ड में नया इलाका शामिल करने से जनसंख्या 62 हजार 740 हुई है. इसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या 8 हजार 167 हुई है. वॉर्ड नंबर 47 कोंढवा-येवलेवाड़ी में कुछ नया भाग जोड़ा और कुछ भाग हटाया गया है. प्रारूप रचना में यहां की जनसंख्या 55 हजार 662 थी, अब यह जनसंख्या 54 हजार 492 हो गई है. लेकिन अनुसूचित जाति की प्रारूप रचना की जनसंख्या का प्रतिशत बढ़ने से अंतिम रचना में यह वॉर्ड आरक्षित हुआ है.
प्रारूप रचना में वॉर्ड नंबर 42 सैयदनगरलुल्लानगर का नाम अंतिम वॉर्ड रचना में रामटेकड़ी-सैयदनगर किया गया है. अंतिम वॉर्ड रचना के दौरान यहां भारी बदलाव किए गए हैं. प्रारूप रचना में इस वॉर्ड की जनसंख्या 57 हजार 764 थी. इसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या 6 हजार 108 थी. अंतिम वॉर्ड रचना में इस वॉर्ड की जनसंख्या 49 हजार 25 थी. लेकिन रामटेकड़ी का कुछ हिस्सा जोड़ने से अनुसूचित जाति की जनसंख्या 9 हजार 370 तक पहुंची है. प्रारूप रचना में अनुसूचित जाति के प्रतिशत में 39 वें स्थान पर रहा यह वॉर्ड अंतिम वॉर्ड रचना में 12वें स्थान पर आया है.
Powered By Sangraha 9.0