बिबवेवाड़ी, 7 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
यदि आप व्यवसाय बढ़ाना चाहते हैं, तो सही समय पर वित्तीय सहायता की आवश्यकता होगी. हालांकि, कभी-कभी दस्तावेज जमा करना, या बैंकों से ऋण प्राप्त करने या निर्णय लेने की प्रक्रिया में देरी होती है, जिससे व्यवसाय पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. बैंको के एफडी के रेट बहुत कम होते हैैं, लेकिन वे भारी ब्याज वसूलते हैं. ये फर्क बिजनेस के लिए मायने रखता है. हम इसी कमी को दूर करने के लिए एनबीएफसी के माध्यम से काम करते हैं. एक छत के फाइनेंस एडवाइजरी, एनबीएफसी, अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड और एनसीडी, जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं, जिससे हमें क्लाइंट्स का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ये कहना है प्रचय नामक NBFC फाइनेंस कंपनी के सीईओ गिरीश लखोटिया का.
वे जीतो कनेक्ट 2022 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में B2B पैवेलियन में स्टाल 12 -A में मिले. गिरीश लखोटिया के साथ संस्थापक-सीओओ रोशन संचेती ने व्यवसायियों को धन जुटाने में आने वाली कठिनाइयों और समस्याओं के समाधानों पर दै. ‘आज का आनंद` से बात की. लखोटिया ने कहा, हमने जनवरी 2011 में वित्त सलाहकार के रूप में काम करना शुरू किया. बीते 10-11 सालों में हमारे क्लाइंट्स ने डिफॉल्ट नहीं किया है. क्योंकि, हम बिजनेसमैन की वित्तीय साक्षरता बढ़ाते हैं ताकि वे डिफॉल्टर न बनें. लोन री-पेमेंट तक उनके बिजनेस को हम मॉनिटर करते रहते हैं.
उन्हें हम यह भी सिखाते हैं कि अपने व्यवसाय के बैलेंस शीट और प्रॉफिट एंड लॉस एकाउंट को कैसे पढ़ा जाए या इसकी व्याख्या कैसे की जाए. जब हम किसी कंपनी को फंडिंग कर रहे होते हैं, तो हम दस्तावेज तो लेते ही हैं, लेकिन, हमारी मार्केट इंटेलिजेंस भी अच्छी है. इसी आधार पर हम किसी बिजनेस को फंडिंग करते समय उचित सुरक्षा और व्यावहारिक जानकारी भी लेते हैं.
लखोटिया ने आगे कहा कि हमारे पास हाइली क्वालिफाइड टीम है जिनकी बदौलत यह प्रक्रिया बेहद तेजी से की जाती है. इसका फायदा यह होता है कि जिन व्यवसायीयों को इमर्जन्सी फंडिंग की जरुरत होती है, उन्हें वो जल्दी मिलने से व्यवसाय को निश्चित रूप से लाभ होता है. इसके अलावा, हमारे यहां कोई प्रोसेसिंग फी या फोरक्लोजर फी भी नहीं ली जाती. लखोटिया ने बताया कि बिजनेस को इक्विटी फंडिंग मिलना मुश्किल रहता है. इसलिए, हमने क्लाइंट को ये सेवाएं भी प्रदान की हैं. इसके अलावा, इन्वेस्टर को हमने पिछले 2-3 साल में लगभग 13 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. उन निवेशकों के पैसे को सुरक्षित रखने का पूरी तरह ध्यान रखा जाता है.