शोभा धारीवाल के जन्मदिन पर कार्डियो एम्बुलेंस का लोकार्पण

    22-Jun-2022
Total Views |
 
shobha
 
 
पुणे, 21 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
आर.एम.डी. फाउंडेशन की ओर से उद्योजिका शोभा आर. धारीवाल के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया गया. विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया, छात्रों को स्कूल सामग्री वितरित की गई और शिरूर के मातोश्री मदनबाई धारीवाल हॉस्पिटल में कार्डियो एम्बुलेंस प्रदान की गई.
शोभा आर. धारीवाल के जन्म दिवस पर मातोश्री मदनबाई धारीवाल अस्पताल को कार्डियो एम्बुलेंस उपलब्ध करने हेतु कार्यक्रम कल्याणीनगर के मानिकचंद स्काई वन में आयोजित किया गया. इस मौके पर फाउंडेशन की अध्यक्ष जाह्नवी धारीवाल बालन उपस्थित थीं. इसके अलावा कासारी गांव में रसिकलाल माणिकचंद धारीवाल जूनियर कॉलेज और श्रीमती शोभाताई रसिकलाल धारीवाल होस्टल के छात्रों ने कासारी क्षेत्र में वृक्ष दिंडी निकालकर 1,001 पेड़ लगाए.
लोणी धामणी गांव के पूर्व विद्यार्थी विकास प्रबोधिनी और संस्था के पूर्व व वर्तमान छात्रों और ग्रामीणों, किसानों एवं व्यापारियों ने मिलकर पहाड़ी क्षेत्रों में 3000 से अधिक पेड़ लगाए गए.
इस अवसर पर इंद्राणी बालन फाउंडेशन के अध्यक्ष पुनीत बालन ने इस गांव और आसपास के गांवों के छात्रों को स्कूल पहुंचाने की सुविधा के लिए स्कूल बसों और मरीजों की सेवा के लिए एम्बुलेंस देने की घोषणा की. कोंढवा स्थित आरएमडी इंग्लिश स्कूल में पेड़ लगाए गए और छात्रों को स्कूल सामग्री वितरित की गई. इस अवसर पर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षक उपस्थित थे.