पुणे, 24 जून (आ. प्र.)
संत ज्ञानेश्वर महाराज, संत तुकाराम महाराज और संत सोपानकाका की पालकी के साथ श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट की ओर से एंबुलेंस व पानी के टैंकर की सुविधा दी गई है. वारकरियों की सेवा के लिए चार आधुनिक एंबुलेंस और दो टैंकर पुणे से रवाना किए गए हैं. जय गणेश रूग्णसेवा अभियान के तहत यह उपक्रम शुरू किया गया है. इसमें डॉक्टर्स, दवाइयां और स्वास्थ्य संबंधी सेवा पालकी समारोह के समापन तक फ्री उपलब्ध कराई गई है. श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट, सुवर्णयुग तरूण मंडल यह उपक्रम चलाया जा रहा है.
इसके तहत गणपति मंदिर के सामने एंबुलेंस का पूजन कर उपक्रम की शुरूआत की गई. इस मौके पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. रामचंद्र उर्फ बालासाहेब परांजपे सहित ट्रस्ट के सुनील रासने, महेश सूर्यवंशी, अक्षय गोड़से सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस उपक्रम का यह 33वां वर्ष है. वारकरियों की सेवा के लिए एंबुलेंस के साथ डॉ. सुरेश जैन, डॉ. राहुल दवंड़े, डॉ. रामेश्वर मुंडे, डॉ. सुमिता चक्रवार और डॉ. दिलीप सातव की टीम पुणे से गई है.
श्रीमंत दगडूसेठ गणपति हलवाई ट्रस्ट और डॉ. डी. वाई. पाटिल हॉस्पिटल की ओर से संयुक्त रूप से पालकी का विश्राम पुणे में होने पर मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा और इलाज शिविर आयोजित किया गया था. इसमें स्किन, कान, नाक, गला, अस्थिरोग,आंखों की जांच, बीपी, शुगर आदि टेस्ट कराए गए. इसमें 2371 वारकरियों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें दवाइयां दी गईं.