लोनावला, 6 जून (आ.प्र.)
INS शिवाजी मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर में रविवार (5 जून) को ‘विश्व पर्यावरण दिवस` उत्साह के साथ मनाया गया. ‘एक पृथ्वी` इस वर्ष की संकल्पना थी. इस संबंध में, प्रकृति के सानिध्य में शाश्वत विकास की संकल्पना पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. स्वच्छता एवं पर्यावरण जन-जागृति मुहिम, प्रदूषण नियंत्रण शिविर, पौधारोपण, पोस्टर स्पर्धा आदि कार्यक्रम आयोजित किए. विभिन्न फलों के एक हजार से अधिक पौधे इस अवसर पर लगाये गये. अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिवार सहित छोटे बच्चों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उसी तरह NCC कैडेट्स भी बड़ी संख्या में सहभागी हुए. इस अवसर पर सभागृह में एक पृथ्वी संकल्पना पर आधारित शॉर्टफिल्म दिखायी गई.