मुंबई, 1 अगस्त (वि.प्र.) - 1034 करोड़ के पत्रा चॉल घोटाला मामले में संजय राउत को रात 12 बज कर 40 मिनट में अरेस्ट किया गया. आज उन्हें स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बीच शिवसेना नेता का ईडी दफ्तर जाने से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ईडी के दफ्तर जाने से पहले उनकी मां ने उनकी आरती उतारी.
इस दौरान उनकी मां की आंखों में आंसू थे और वो अपने बेटे से गले लगकर रो पड़ीं. एएनआई द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि संजय राउत को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर उनके परिवार के लोग भावुक हैं. 52 सेकेंड के इस वीडियो में राउत गले में भगवा गमछा लटकाए हुए हैं. उनकी मां उनसे गले मिलकर रो रही हैं. अपनी मां को गले लगाकर वह ढाढ़स बंधाने की कोशिश कर रहे हैं. मां को गले लगाने के दौरान उन्होंने मां से कुछ बातें भी कहीं हैं. गले लगने के बाद उन्होंने अपनी मां के आंसू भी पोंछे. ईडी दफ्तर जाने से पहले उनकी आरती भी उतारी गई.
https://twitter.com/ANI/status/1553938239844544512
हालांकि संजय राउत ने किसी भी गलत काम में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है और दावा किया कि वह राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार हुए हैं. ईडी कार्यालय पहुंचने के बाद राउत ने कहा कि वह लड़ाई जारी रखेंगे. शिवसेना सांसद ने कहा कि वह झुकेंगे नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ झूठे आरोप और दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं. यह सब शिवसेना और महाराष्ट्र को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है.