हैम्पटन काेर्ट फ्लावर शाे हाल ही में लंदन में आयाेजित किया गया था. शाे में भाग लेने वाले डैरेन एवरेस्ट ने डहलिया प्रजाति के फूलाें का प्रदर्शन किया. उन्हाेंने जाे जैकेट पहनी हुई थी उससे लेकर काउंटर तक कई तरह के डहलिया फूल दिखाई दे रहे थे.
लंदन फ्लावर शाे काे दुनिया का सबसे बड़ा फ्लावर शाे माना जाता है.