पुणे, 28 अगस्त (आ.प्र.)
सड़कों के गड्ढ ों ने पुणेवासियों को परेशान कर रखा है. इसे अस्थायी तौर पर ठीक करने का आदेश मनपा प्रशासन ने दिया है.लेकिन जब तक पुणे की सारी सड़कें सीमेंट कंक्रीट से नहीं बन जातीं, तब तक गड्ढ़ों की समस्या नहीं सुलझ पाएगी. इसके लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश प्रशासन को दिया गया है. यह जानकारी उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री और कोथरूड के विधायक चंद्रकांत पाटिल ने शनिवार को दी.
उन्होंने कहा कि पुणे में कुल चौदह सौ किलोमीटर की सड़कें हैं. जिसमें केवल 200 किलोमीटर ही सीमेंट कंक्रीट से बनाई गई हैं, बाकी बची बारह सौ किलोमीटर की सड़कों का निर्माण सीमेंट कंक्रीट से किया जाना शेष है. एक किलोमीटर सीमेंट की सड़क के लिए पांच करोड़ का खर्च आता है, इस हिसाब से 1200 किलोमीटर की सड़क को सीमेंट कंक्रीट से बनाने में छह हजार करोड़ रुपए लगेंगे. इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है. जिसमें राज्य सरकार और महानगरपालिका की आधी-आधी भागीदारी की संभावना को भी तलाशा जाएगा. चंद्रकांत पाटिल ने आगे कहा कि पुणे में 11 सौ किलोमीटर की सड़कों पर मेट्रो प्रोजेक्ट, समान जलापूर्ति योजना सहित अन्य योजनाओं के काम चल रहे हैं. इसलिए सड़कों पर गड्ढ़े पड़ गए हैं. इस बार बारिश भी जोरदार हुई है, जिससे सड़कों की हालत खस्ता हो गई है.
इसलिए फिलहाल इन गड्ढ ो को तत्काल पाटने के लिए अल्पावधि के टेंडर जारी किए जाएं. मनपा को सूचित किया गया है कि यदि पीएमआरडीए या अन्य कंपनियों की गलती से यह गड्ढ़े बने हैं तो इन्हें मनपा को पाटना चाहिए और डेबिट नोट द्वारा इन कंपनियों से पैसे वसूलने चाहिए. चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि महत्वपूर्ण और ज्यादा आवाजाही के स्थानों पर बने बड़े गड्ढ े तत्काल पाटे जाएं. इससे शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाने में भी सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि चांदनी चौक का निरीक्षण जल्द ही किया जाएगा.संयोग से चांदनी चौक मेरे चुनाव क्षेत्र में आता है
.यहां ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाने के लिए फ्लाईओवर बनाया जा रहा है.इतना बड़ा प्रोजेक्ट लोगों की सहायता के बिना पूरा नहीं हो सकता.यहां जमीन संपादन करने में बहुत बाधाएं आई हैं. अभी भी कुछ ह्ैं.इसका असर इस प्रोजेक्ट के काम पर भी हुआ है. लेकिन यह काम निश्चित रूप से पूरा होगा.तब पुणे वासियों के साथ ही राज्य और राज्य के बाहर से आनेवाले प्रवासी भी इससे लाभ उठाएंगे. आगामी 2 सितंबर को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी का आगमन पुणे में हो रहा है.उनके साथ चांदनी चौक के काम का जायजा लिया जाएगा, ऐसा भी चंद्रकांत पाटिल ने स्पष्ट किया.