पुणे, 5 अगस्त (आ.प्र.)
शहर के बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर पूना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा ट्रैफिक पुलिस और रिक्शाचालकों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 6 अगस्त की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया है. इसमें उनके फेफड़ों (स्पयरोमेट्री) जांच की जाएगी क्योंकि ये लोग दिन भर वायु प्रदूषण के ज्यादा शिकार होते हैं. इस शिविर में स्पायरोमेट्री जांच और मार्गदर्शन मुफ्त में किया जाएगा. इसके अलावा यदि अन्य जांच आवश्यक हुई तो उन्हें रियायती दर पर किया जाएगा. इस शिविर का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक है. रजिस्ट्रेशन के लिए पूना हॉस्पिटल के ओपीडी विभाग के फोन नंबर 020-66096000, एक्सटेंशन नंबर 3190/1212 पर संपर्क किया जा सकता है.