चाकण क्षेत्र में हर्षोल्लास से हुआगणपति बाप्पा का भव्य आगमन

01 Sep 2022 10:42:50
 
chakan
 
चाकण, 31 अगस्त (आ.प्र.)
 
ढोल-ताशों के निनाद में गुलाल उड़ाते हुए और गणपति बाप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया के जयघोष में हर्षोल्लास, भक्तिभाव से चाकण क्षेत्र में श्रीगणेश की प्राण प्रतिष्ठा की गई. यहां भक्तों द्वारा श्री गणेश के आगमन की तैयारी काफी जोर-शोर से की गई थी. चाकण सहित खराबवाड़ी, मेदनकरवाड़ी, वाकी, मोई, खालूंबरे, महालुंगे इंगले क्षेत्र में गणेशभक्तों ने जयघोष करते हुए भक्तिभाव से श्री गणेश की प्राण-प्रतिष्ठा की. श्रीगणेश के आगमन से बुधवार को दिनभर गणेश भक्तों में उत्साह का माहौल रहा. यहां की सड़कें गणेश भक्तों से खचाखच भरी हुई थीं. इस वर्ष गणेश भक्तों ने रासे, भोसे, शेलगांव, दत्तवाड़ी, नाणेकरवाड़ी, खराबवाड़ी, मेदनकरवाड़ी और चाकण उद्योग पंढरी के आलंदी फाटा में श्री संत ज्ञानेेशर मित्र मंडल आदि में श्री गणपति की स्थापना की गई. इस साल भले ही गणेश उत्सव पर जीएसटी सहित महंगाई का साया मंडरा रहा है, फिर भी गणेश मंडलों के कार्यकर्ताओं और भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. आलंदी फाटे के पास नाणेकरवाड़ी की सीमा में श्री संत ज्ञानेेशर मित्र मंडल द्वारा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष संतोष शिंदे के हाथों श्री गणपति की स्थापना हुई और नगरसेवक विशाल नायकवाड़ी, के हाथों उनके घर पर श्रीगणपति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई. औद्योगिक कारखानों, कंपनियों और घरों में भी श्रीगणपति विराजमान हुए.
Powered By Sangraha 9.0