लोनावला, 31 अगस्त (आ.प्र.)
कोरोना महामारी के कारण दो साल के संकट के बाद श्रद्धालु बेसब्री से विघ्नहर्ता गणपति का इस साल इंतजार कर रहे थे. गणपति बाप्पा का लोनावला के साथ मावल में हर जगह बड़ी भक्ति और उत्साह के साथ आगमन हुआ. ढोल-ताशा की आवाज और गणपति बाप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया के जयघोष के साथ गणेश भक्तों ने गणेश बाप्पा का बड़े पैमाने पर स्वागत किया. पिछले दो वर्षों से पूरे देश और दुनिया में कोरोना संकट के मद्देनजर सभी स्थानों पर सार्वजनिक गणेश मंडलों ने सादगी से गणेशोत्सव मनाने का संकल्प लिया था.
दो वर्ष बाद इस वर्ष घर-घर और सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों द्वारा बड़े पैमाने पर उत्साह के साथ गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. पिछले हफ्ते से ही सभी गणेश भक्त अपने प्रिय गणेश बाप्पा के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे. गणेशोत्सव के लिए खरीदारी हेतु पिछले एक सप्ताह भर सभी बाजारों में नागरिकों की भीड़ लगी रही. घर-घर गणेश के साथ सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों के कार्यकर्ता गणेशोत्सव की सजावट के साथ-साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों व आयोजन की योजना बनाने में लगे हुए थे.