केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने गुरुवार देर रात श्रीमंत दगडूसेठ गणपति के दर्शन कर आरती की. यहां श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट, सुवर्णयुग तरुण मंडल द्वारा उनका ‘महावस्त्र` और सम्मान चिन्ह देकर सम्मान किया गया. यहां उनके साथ ट्रस्ट के हेमंत रासने और महेश सूर्यवंशी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.