गुजराती स्कूल में विद्यार्थियों का सम्मान समारोह संपन्न

    20-Sep-2022
Total Views |
 
GUJ
 
 
श्री पूना गुजराती बंधू समाज पुणे के गुजराती समाज की 101 वर्ष पुरानी संस्था है. समाज द्वारा हाल में ही सम्मान समारोह आर.सी.एम. हाईस्कूल में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम 200 गुजराती विद्यार्थियों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.चंद्रकांत रावल (पूर्व प्राचार्य, बीएमसीसी) और अंबालाल शाह (चेयरमैन, एसएम चौकसी, स्कूल कैम्प) उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया और शुभकामनाएं दीं. मैनेजिंग ट्रस्टी राजेश शाह ने समाज द्वारा कोंढवा बुद्रुक में नए भवन के कंस्ट्रक्शन के बारे में जानकारी दी. समाज के डे-मैनेजिंग ट्रस्टी नैनेश नंदू व अन्य ट्रस्टी व महिला मंडल के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम के अंत में केतन कापडिया ने आभार व्यक्त किया.