पुणे, 21 सितंबर (आ.प्र.)
आयुर्वेदिक स्किन केयर सेक्टर के अग्रणी रेश्मोना वेदिक ब्रांड ने फेस पैक और साबुन मुहासों के इलाज के प्रोडक्ट्स बाजार में लाए हैं. इसका फायदा 2 करोड़ 30 लाख भारतीयों को होगा, इससे मुहासों की शिकायत दूर होगी. रेश्मोना कंपनी की स्थापना 1984 में हुई. कंपनी ने पूरे देश में और दुनिया में विस्तार किया. वर्ल्ड क्वालिटी के आयुर्वेदिक स्किन केयर उत्पादन किफायती दरों में उपलब्ध कराए गए हैं. कंपनी ने अब नए कॉम्बो उत्पादन बाजार में लाए हैं. कंपनी ने मुहासों के इलाज के प्रोडक्ट्स के बाजार का 10 प्रतिशत हिस्सा 2025 तक काबिज करने का लक्ष्य रखा है. ‘रिपोर्टलिंकर` के हाल ही के सर्वे के मुताबिक हमारे देश में मुहासों की गंभीर समस्या 2 करोड़ 30 लाख लोगों को है. इसमें हर वर्ष करीब 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है. इस सर्वेक्षण में शामिल त्वचा विशेषज्ञों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि नेचरल दवाई प्रोडक्ट्स अक्सर रासायनिक स्किन क्रीम की तुलना में मुहासों के इलाज के लिए ज्यादा कारगर साबित होते हैं.
असरदायक उत्पादन बनाए : पंडित
रेश्मोना फार्मासिट्यूकल्स की मैनेजिंग डायरेक्टर मोना पंडित ने कहा कि बढ़ता प्रदूषण, मौसम में बदलाव और स्ट्रेसफुल जीवनशैली भारत में मुहासों की समस्या बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है. मुहासों की समस्या पर उपाय खोजने के लिए विभिन्न विकल्प अपनाए जाते हैं. रेश्माना वेदिक कंपनी ने लंबे समय के रिसर्च के बाद मुहासों की समस्या के लिए असरदायक आयुर्वेदिक उत्पादन बनाए हैं.