नागपुर, 27 सितंबर (वि.प्र.) - नागपुर में बिना आईडी प्रूफ के अब गरबा पंडाल में एंट्री नहीं मिलेगी. दरअसल लव-जिहाद के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागपुर विश्व हिंदू परिषद ने ये फैसला लिया है. परिषद की तरफ से जारी एक फरमान के मुताबिक गरबा पंडाल में जाने वाले सभी लोगों को आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा. बिना इसके किसी भी व्यक्ति को गरबा पंडाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
परिषद की तरफ से यह फैसला इसलिए लिया गया है, ताकी गैर-हिंदूओं का प्रवेश पंडाल में रोका जा सके. पंडाल के बाहर आईडी कार्ड चेक करने की जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन की होगी. एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में विदर्भ प्रांत के विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष गोविंद शिंदे ने कहा है कि पुलिस प्रशासन और आयोजक यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना आधार कार्ड के कोई भी गरबा पंडाल में प्रवेश न कर सके. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनका संगठन गरबा उत्सव के दौरान लव जिहाद के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए पंडालों पर भी नजर रखेगा.
गोविंद शिंदे ने कहा गरबा का मतलब सिर्फ डांडिया या डांस नहीं होता है. ये एक धार्मिक उत्सव है. उन्होंने कहा कि गरबा पंडालों में असामाजिक तत्व लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में गरबा का सम्मान के साथ पूजा हो और असामजिक तत्व दूर रहे, इसलिए आईडी प्रूफ अनिवार्य किया गया है.