साइरस मिस्त्री की मौत का ऑटोप्सी रिपोर्ट आया सामने, सिर में गंभीर चोट, छाती-गर्दन में कई फ्रैक्चर

    06-Sep-2022
Total Views |
 
 
 
Cyrus Mistry
 
मुंबई, 6 सितंबर (वि.प्र.) - महाराष्ट्र के पालघर में सड़क दुर्घटना में मारे गए टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत सिर में गंभीर चोट और शरीर के कई अंगों में बाहरी और आतंरिक चोटों की वजह से हुई थी. ये खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है. साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले का पोस्टमॉर्टम सोमवार को सरकारी जेजे अस्पताल में किया गया था.
 
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मिस्त्री के सिर में चोट लगने से भारी रक्तस्राव हुआ और उनकी छाती, सिर के हिस्सों, जांघ और गर्दन में कई फ्रैक्चर हो गए. जेजे अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, जब शरीर को जबरदस्त झटका लगता है तो इस तरह की चोटों लगती हैं. एक डॉक्टर ने कहा कि साइरस मिस्त्री और जहांगीर के सिर और छाती में चोटें आईं. ये चोटें तत्काल मौत का कारण बन सकती हैं.
 
जेजे अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि विसरा के नमूने कलिना में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) को भेजे जाएंगे. बता दें कि विसरा का विश्लेषण शराब और जहर के निशान की जांच के लिए किया जाता है. गौरतलब है कि मर्सिडीज एसयूवी की पिछली सीट पर बैठे साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले की रविवार को मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार दुर्घटना के तुरंत बाद मौत हो गई थी.मिस्त्री की मौत ने सड़क सुरक्षा के मुद्दों जैसे कि तेज रफ्तार पर नजर रखने, पीछे बैठे यात्रियों के लिए सीट बेल्ट पहनना और सड़क की असंगत बनावट पर बहस तेज कर दी है. विशेषज्ञों ने तेज रफ्तार वाहनों पर नज़र रखने और पीछे बैठे यात्रियों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य करने की जरूरत पर जोर दिया है.
 
बता दें कि 54 साल के साइरस मिस्त्री का मध्य मुंबई के वर्ली में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में हिन्दू रीति रिवाजों से उनका अंतिम संस्कार किया गया.