बुधवार पेठ, 5 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
ग्लोबल गणेशोत्सव के हिस्से के रूप में, बाप्पा, श्रीमंत दगडूसेठ गणेश की एक हूबहू प्रतिकृति को सिंगापुर में स्थापित किया गया है. इस मूर्ति को अगस्त के महीने में पुणे से सिंगापुर भेजा गया था. वहीं, पुणे में चल रहे गणेशोत्सव में थाईलैंड सहित विभिन्न देशों के साथ-साथ गुजरात, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली व हरियाणा से बड़ी संख्या में गणेश भक्त आ रहे हैं. श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरुण मंडल द्वारा इस वर्ष उत्सव का 130वां वर्ष मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र राज्य के पर्यटन विभाग की ओर से एक अभियान चलाया जा रहा है.
इसके माध्यम से भारत के विभिन्न राज्यों और विदेशों से पर्यटक श्रीमंत दगडूसेठ गणपति ट्रस्ट के गणेशोत्सव में आ रहे हैं. गणेशोत्सव की विरासत और संस्कृति को दुनिया भर के लोग जान सकें और यह संस्कृति पूरी दुनिया तक पहुंचे, इसके लिए राज्य का पर्यटन विभाग पुणे के गणेशोत्सव में विभिन्न राज्यों के विदेशियों और नागरिकों को यहां लेकर आ रहा है. इसके अलावा गणेशोत्सव के अवसर पर महाराष्ट्र मंडल सिंगापुर और श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई पब्लिक गणपति ट्रस्ट, पुणे द्वारा सिंगापुर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रमों में भाग लेने वालों को प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया जाता है. साहित्य वाचन, विभिन्न गुणदर्शन सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. श्रीमंत दगडूसेठ गणपति ट्रस्ट का गणेशोत्सव ग्लोबल उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है.