पुणे, 30 जनवरी (आ. प्र.)
वन विभाग द्वारा सिंहगढ़ किले में केवल 71 स्टॉल विक्रेताओं को ही दुकान चलाने की अनुमति दी गई हैं. नवंबर 2022 के पहले सिंहगढ़ में 135 से अधिक स्टाल हुआ करते थे. जिन दुकानदारों को परमिट नहीं मिला है, उन लोगों ने वन विभाग से अपने बारे में विचार करने का आग्रह किया है. क्योंकि उन्होंने अपने लिखे पत्र में कहा है कि हमारे पास आय का एकमात्र यही स्रोत है. अंकुश यादव ने बताया कि उसके पिताजी ने कुछ साल पहले ही स्टॉल लगाया था, लेकिन वन विभाग को उनके रिकॉर्ड में इसकी कोई डिटेल ना मिलने से हमारा स्टॉल भी तोड़ दिया गया. मेरे घर के लिए वो स्टॉल ही एकमात्र पैसे कमाने और परिवार का भरण-पोषण का जरिया था. अब मेरे लिए अपने परिवार को चलाना मुश्किल हो रहा है. मैं उम्मीद करता हूँ, कि वन विभाग हमारी परेशानियों को समझेगा और मेरे पिताजी को उनका स्टॉल फिर से लगाने की अनुमति देगा.