नई दिल्ली - दुनियाभर में मशहूर ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSI) जैसे टॉप-10 इंस्टीट्यूट की ब्रांच अब भारत में खुलेंगी। इसकी घोषणा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने की है। सुनक ये सौगात अपनी सरकार की पहली एनिवर्सरी पर देंगे। इसी का साथ अगले दो साल में भारत की IIT के ऑफशोर कैंपस भी ब्रिटेन में खोले जाएंगे। ब्रिटेन पहला यूरोपीय देश होगा, जहां IIT कैंपस शुरू होंगे।
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक 25 अक्टूबर 2023 को इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे। भारत की तरफ से पहले ही NEP 2020 के तहत देश में फॉरेन यूनिवर्सिटी कैंपस खोलने की कवायद शुरू हो चुकी है। UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने इसी साल की शुरुआत में बताया था कि कई विदेशी यूनिवर्सिटीज से कैंपस ओपन करने के ऑफर आ चुके हैं, आयोग इन्हें शॉर्टलिस्ट कर रहा है।
देश में खुलने जा रहीं फॉरेन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन का प्रोसेस और क्राइटेरिया यूनिवर्सिटी खुद तय कर सकेंगी। कोर्स की फीस भी यूनिवर्सिटी खुद तय कर सकेंगी। एडमिशन शुरू करने से कम से कम 60 दिन पहले यूनिवर्सिटी को अपने प्रॉस्पेक्टस वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे जिसमें फीस, रीफंड पॉलिसी, नंबर ऑफ सीट्स समेत एडमिशन के पूरे प्रोसेस की जानकारी होगी। एडमिशन प्रोसेस शुरू होने का नोटिस UGC द्वारा जारी किया जाएगा।
ब्रिटेन के शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, IIT कैंपस के कुछ संभावित जगहों के बारे में विचार चल रहा है। इनमें लंदन और मैनचेस्टर सबसे ऊपर हैं। बर्मिंघम, ब्रैडफोर्ड, ग्लासगो, न्यूकासल और नॉटिंघम ने भी IIT कैंपस के लिए रुचि दिखाई है।