आईएनएस शिवाजी में नौसैनिक शिविर संपन्न

    19-Oct-2023
Total Views |
 
ins
 
लोनावला में आईएनएस शिवाजी सैन्य प्रशिक्षण केंद्र में 15 अक्टूबर को अखिल भारतीय नौसैनिक शिविर संपन्न हुआ. इस शिविर का उद्घाटन मेजर जनरल वाई.पी. खंडूरी ने किया. शिविर में देशभर से 408 छात्र एवं 204 छात्राओं ने भाग लिया. इन छात्र एवं छात्राओं ने बोट पूलिंग, शिप मॉडलिंग, ड्रिल, स्मॉल आर्म फायरिंग जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया. शिविर के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया.