![sasoon sasoon](https://www.eaajkaanand.com/Encyc/2023/10/19/FireShot-Capture-001------_202310191508350734_H@@IGHT_193_W@@IDTH_323.png)
पूरे राज्य में खलबली मचाने वाले ड्रग रैकेट का मास्टरमाइंड ड्रग माफिया डाॅन ललित पाटिल आखिर गिरफ्तार हाे गया. पुणे के ससुन हाॅस्पिटल से फरार हाेने के बाद राज्य सरकार व पुलिस महकमे की छवि के लिए नासूर बन चुके इस मुस्टंडे काे मुंबई की साकीनाका पुलिस ने याेजना बनाकर बेंगलुरु से दबाेच लिया. उसे अंधेरी के काेर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 5 दिनाें तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया. इस बीच काेर्ट में माैजूद एक वकील ने मीडिया काे बताया कि ललित पाटिल ने दावा किया है कि पुणे पुलिस से उसकी जान काे खतरा है.अपनी गिरफ्तारी के बाद इस कुख्यात अपराधी ने कहा, मैं भागने वालाें में से नहीं हूं. मैं ससून से भागा नहीं, बल्कि मुझे जानबूझकर भगाया गया हूं. मैं एक-एक कर सबके नामाें का पर्दाफाश करूंगा.
ललित की इस बात से पुलिस का दिमाग चकरा गया है और ऐसे में ये सवाल उठ रहे हैं कि आराेपी ललित दूध पीता बच्चा ताे नहीं है कि किसी ने उसे भगा दिया और वह भाग गया. अब पुलिस मामले की गहराई से जांच करने में जुट गई है.इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आखिरड्रग माफिया ललित पाटिल पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. इस मामले में सरकार किसी काे भी नहीं छाेड़ेगी. ललित के फरार हाेने काे लेकर विपक्षी नेताओं ने जाे चिल्लाहट मचा रखी थी, उन सभी के मुंह बंद कर दूंगा. सरकार मामले की गहन जांच कराएगी और उसके बाद सारी बातें सामने आ जाएंगी. फडणवीस ने कहा कि ललित की गिरफ्तारी के बाद बड़ा नेक्सस बाहर आयेगा.
मुझे कुछ बातें पता चली हैं और इस बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद मैं उचित समय पर बात करूंगा. जब बड़ा ने्नसस बाहर आयेगा ताे सभी के मुंह बंद हाे जाएंगे. अंधेरी काेर्ट में ललित के वकीलाें ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की गुहार लगाई, लेकिन अभियाेजकाें ने कहा, ड्रग रैकेट बहुत बड़ा है। इसमें 12 आराेपी हैं. जब 12वें आराेपी काे पुलिस ने गिरफ्तार किया ताे उसने बताया कि वह ललित पाटिल के भाई भूषण पाटिल काे कच्चा माल सप्लाई करता था और फिर ललित उसे ले जाता था. यह पूरा ड्रग रैकेट ससून अस्पताल से संचालित हाे रहा था। मामले की गंभीरता काे देखते हुए न्यायाधीश ने उसे साेमवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. वकीलाें ने कहा कि ड्रग रैकेट मामले में ललित पाटिल की बड़ी भूमिका है. वह ड्रग रैकेट का मास्टरमाइंड है और उसके खिलाफ मुंबई, पुणे, नासिक पुलिस में मामले दर्ज हैं।
इसलिए सरकारी वकील ने काेर्ट से कहा कि मुंबई पुलिस काे इन सभी मामलाें की गहन जांच करनी चाहिए.चूंकि ललित पाटिल की पैरवी करने के लिए काेई वकील नहीं था, इसलिए अदालत ने कानूनी सहायता के रूप में एक वकील प्रदान किया। लेकिन उन्हें बहस करने का समय नहीं मिला और काेर्ट ने मुंबई पुलिस काे ललित पाटिल की हिरासत साैंपने की इजाजत दे दी.काेर्ट रूम से बाहर आने के बाद ललित पाटिल ने अपने लिए नियुक्त वकील से कहा कि पुणे पुलिस से उसकी जान काे खतरा है, लेकिन उसे काेर्ट रूम में बाेलने की इजाजत नहीं दी गई. पाटिल काे साेमवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और साेमवार काे फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। तक मुंबई पुलिस ललित पाटिल के भाई भूषण पाटिल की भी रिमांड मांग सकती है.