बिबवेवाड़ी, 19 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
गंगाधाम चौक के पास मां आशापुरा माता मंदिर में चल रहे नवरात्रि महोत्सव के दौरान गुरुवार (19 अक्टूबर) को एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने श्रीसूक्त का पाठ किया. यह कार्यक्रम मां आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में महावीर इंग्लिश मीडियम स्कूल, आरएमडी. स्कूल, कात्रज कोंढवा और मनसुखभाई कोठारी नेशनल स्कूल के 1,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. ट्रस्ट अध्यक्ष विजय भंडारी ने बताया कि मां आशापुरा माता मंदिर प्रांगण में विद्यार्थियों सहित उपस्थित सभी लोगों ने श्रीसूक्त का पाठ किया.
हर साल की तरह इस साल भी मंदिर में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. श्रीसूक्त का पाठ करते हुए विद्यार्थियों को इसका महत्व बताया गया. मां आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट की ओर से इन तीनों स्कूलों के प्राचार्यों, शिक्षकों व स्टाफ का सम्मान किया गया. विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री उपहार में दी गई.
मां आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट के विजय भंडारी, चेतन भंडारी, भारती भंडारी, लीना भंडारी, विजयकांत कोठारी, आदेश खिंवसरा, राजेंद्र गोयल, श्याम खंडेलवाल, कुणाल ओस्तवाल, मयूर शाह, अनिल गेल्डा, महावीर इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्या डॉ. पल्लवी सोमण, आर. एम. डी. स्कूल की प्रिंसिपल स्वाति बहुलेकर, मनसुखभाई कोठारी नेशनल स्कूल की प्रिंसिपल वर्षा कोकिल, विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.