पेन का सबके साथ होता है भावनात्मक जुड़ाव : मेधा कुलकर्णी

22 Oct 2023 14:40:35
 
pen
 
एरंडवणे, 21 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
आज के युग में हर चीज की जगह तकनीक ने ले ली है, लेकिन मैं इस पेन के उत्सव को मिली प्रतिक्रिया देखकर खुश हूँ. भाजपा राष्ट्रीय महिला मंच की उपाध्यक्ष डॉ. मेधा कुलकर्णी ने कहा कि इससे यह साबित होता है कि पेन का हर किसी के साथ भावनात्मक संबंध है. वह इंटरनेशनल पेन फेस्टिवल के उद्घाटन के मौके पर बोल रही थीं. पुणे की संस्था राइटिंग वंडर्स द्वारा दुनिया भर के विशेष और प्रीमियम ब्रांडों के पेन का एक अंतरराष्ट्रीय पेन फेस्टिवल आयोजित किया गया है. यह फेस्टिवल रविवार (22 अक्टूबर) तक सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक एरंडवणे डीपी रोड पर सिद्धि (साज) गार्डन में सभी के लिए निः शुल्क खुला है.
 
पुणे के लोगों ने इस पेन फेस्टिवल को उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया दी है. महोत्सव के पहले ही दिन स्कूली छात्रों से लेकर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रमुखों तक कई गणमान्य व्यक्ति पेन फेस्टिवल में खरीदारी करते दिखे. यह महोत्सव का 7वां वर्ष है. इस दो दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन शनिवार (21 अक्टूबर) सुबह किया गया. उस समय बी.यू.भंडारी ऑटो के एमडी शैलेश भंडारी, राइटिंग वंडर्स के सुरेंद्र करमचंदानी समेत कई पुणेकर मौजूद थे. प्रो. यशवन्त पिटकर, यूसुफ मंसूर ने भी उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया. इस फेस्टिवल में फाउंटेन पेन की निब पर काम करने वाले मशहूर आर्टिस्ट गौरव कपूर की वर्कशॉप हुई. कपूर ने कहा, चूंकि मैं 18 साल से अधिक समय से आभूषण व्यवसाय में हूं, इसलिए मैं धातु पर जटिल नक्काशी करने का आदी हूं. तभी पेन की निब पर उकेरने का शौक पैदा हुआ. फिलहाल सोने की निब की मांग सबसे ज्यादा है.
Powered By Sangraha 9.0