प्राचीन भाेसलेकालीन और नगरदेवी के नाम से प्रसिद्ध नागपुर के श्री आग्याराम देवी मंदिर में 15 ते 24 अक्टूबर तक अश्विन नवरात्र उत्सव का आयाेजन किया गया है.महाेत्सव के उपलक्ष्य में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंदिर पहुंचकर देवी की पूजा-अर्चना व आरती की. इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष पूर्व विधायक गिरिश व्यास, विनाेद आष्टीकर, एड्. महेश अग्रवाल,विकास पेटकर, सुरेश तिवारी, रामचंद्र पिल्लारे, हरिओम अग्रवाल आदि उपस्थित थे. इस माैके पर उपमुख्यमंत्री ने मंदिर की प्रगति की सराहना कर सभी काे नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. इसी प्रकार मंदिर कार्य के लिए हरसंभव सहयाेग करने का आश्वासन भी दिया.इस अ्वसर पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से उनका साड़ी, श्रीफल व देवी की प्रतिमा भेंट कर उनका सम्मान किया गया.